Punjab Bank Recruitment 2022: ग्रेजुएशन पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक में ऑफिसर और मैनेजर के पदों पर भर्तियों (Sarkari Naukri 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के जरिए इन पदों के लिए 30 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 103 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
PNB Bank Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
ऑफिसर (अग्नि सुरक्षा) – 23 पद
प्रबंधक (सुरक्षा) – 80 पद
Bank Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता
ऑफिसर (अग्नि सुरक्षा) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्या प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई की डिग्री होनी चाहिए। वहीं मैनेजर पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
बैंक भर्ती 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Govt jobs 2022: आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 59 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1003 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।
PNB Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखत परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।