Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाईकोर्ट ने अनुबंध के आधार पर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2022 तक पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पटना उच्च न्यायालय भर्ती अभियान के माध्यम से पर्सनल असिस्टेंट के 45 रिक्त पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 6 महीनों के लिए की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पटना उच्च न्यायालय भर्ती शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड का प्रमाण पत्र और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इतना मिलेगा वेतन
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी शॉर्टहैंड- कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
जानिए कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
Recruitment टैब पर क्लिक करें।
पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र जमा करें।
