Oil India Limited Recruitment 2022: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के तहत मैनेजर,सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट मेडिकल ऑफिसर समेत कई अन्य रिक्त पदों को भरा जाएगा।

आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Oil-India.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है।

चयनित उम्मीदवारों को 2,20,000 रुपए प्रति वर्ष तक वेतन मिलेगा। सामान्य, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

रिक्त पदों में मैनेजर के लिए 1 पद, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के लिए 2 पद, सुपरिटेंडेंट मेडिकल ऑफिसर के लिए 2 पद, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए 1 पद, सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 1 पद, सीनियर ऑफिसर के लिए 43 पद और सीनियर अकाउंट ऑफिसर / सीनियर इंटरनल ऑडिट के लिए 5 पद हैं।

जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख के नजदीक आते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है और फिर आवेदन करने में समस्या आ सकती है। आवेदन करने के लिए फौरन आधिकारिक वेबसाइट Oil-India.com पर विजिट करें और आवेदन फॉर्म भरें।

बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। किसी और माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।