NWDA Recruitment 2022: नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी (NWDA) ने देशभर के अपने मुख्यालयों और ऑफिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 23 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू की गई है।

NWDA Vacancy: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के 2 पद, जूनियर अकाउंटेंट के 1 पद, अपर डिविजन क्लर्क के 1 पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड II के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।

NWDA Job: इतना मिलेगा वेतन
जूनियर इंजीनियर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। जबकि, जूनियर अकाउंटेंट पदों के लिए 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, अन्य पदों के लिए 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

NWDA Notification: क्या होनी चाहिए योग्यता
स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nwda.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 840 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।