NTPC Executive Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी में भर्ती होने का बड़ा मौका है। यहां एग्जीक्यूटिव और सीनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकली है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एनटीपीसी की वेबसाइट ntpc.co.in पर विजिट करें। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2021 है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती में शामिल होने के लिए मास कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन या जर्नलिज्म के किसी क्षेत्र की पढ़ाई जरूरी है। इसके अलावा आईटी / कंप्यूटर साइंस में बीटेक या एमसीए कोर्स किए लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
कुल रिक्त पदों की संख्या 3 है, जिसमें सीनियर एग्जीक्यूटिव (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के लिए एक पद और
एग्जीक्यूटिव (आईटी डेवलपर) के लिए 2 पद हैं। अधिकतम उम्र सीमा 55 साल है।
एग्जीक्यूटिव पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है। सैलरी 71 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
सामान्य वर्ग, ओबीसी, आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है और एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।