NCR Recruitment 2018: North Central Railway (NCR) 10वीं पास लोगों को नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका दे रहा है। North Central Railway Act Apprentice पदों पर भर्ती करने जा रहा है। Act Apprentice के कुल 446 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। ACT Apprentices की जिन शाखाओं के लिए भर्ती की जानी है उनमें Fitter, Welder (Gas&Elect), Mechanic(DSL), Machinist, Painter (Genl), Carpenter, Electrician और Lohar/Black Smith के पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10+2 सिस्टम के तहत 10वीं पास होना और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना भी जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी 15 से 24 साल के बीच तय है।

आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन मुफ्त है। जॉब लोकेशन झांसी, उत्तर प्रदेश होगी। आवेदन आप ऑफलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको- Divisional Railway Manager, Personnel Dept. (R&D Section), North Central Railway, Jhansi U.P. 284003 पर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भेजना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म के साथ ही आपको संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी देनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन http://www.ncr.indianrailways.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे एप्लिकेशन फॉर्म आपको 17 दिसंबर से पहले जमा कराना होगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।