Noida Metro Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में स्‍टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर, कस्‍टमर रिलेशन असिस्‍टेंट, जूनियर इंजीनियर मेंटेनर, अकाउंट्स असिस्‍टेंट तथा ऑफिस असिस्‍टेंट समेत ढ़ेरों अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं जैसे शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयु सीमा अलग अलग है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि यदि वे इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड कर उसे चेक करें।

पदों का विवरण: स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल, जूनियर इंजीनियर/ मैकेनिक, जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रानिक्स, जूनियर इंजीनियर/ सिविल,
मेंटेनर/ फिटर , मेंटेनर/ इलेक्ट्रीशियन, मेंटेनर/ इलेक्ट्रोनिक और मैकेनिक, मेंटेनर/ रेफरी और एसी मैकेनिक, एकाउंट्स असिस्टेंट तथा ऑफिस असिस्टेंट के कुल 199 पदों पर भर्ती की जानी है।

उम्‍मीदवार 22 जुलाई से ऑनलाइन माध्‍यम से अपने फॉर्म भेज सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्‍त है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य तथा ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए 675रु तथा अन्‍य उम्‍मीदवारों के लिए 500रु है जिसे जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 अगस्‍त है। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है तथा निर्धारित शैक्षिक योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं। विज्ञप्ति देखने के लिए तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nmrcnoida.com पर विजिट करें।