NITTTR TGT Recruitment 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ ने 196 ट्रेन्ड ग्रैजुएट टीचर्स (टीजीटी) के पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी, जिससे जुड़ी पूरी जानकारी एनआईटीटीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट- recruit.nitttrchd.ac.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस नौकरी को पाने के लिए भर्ती परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 40 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स होंगे। परीक्षा के बाद तैयार होने वाली मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
NITTTR TGT Recruitment’s Last Date of Application: अगर दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बराबर नंबर मिले तब जिसके सी-टेट (पेपर-2) में अधिक नंबर होंगे, वह मेरिट लिस्ट में ऊपर गिना जाएगा। चुने गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से भी गुजरना होगा, जिसके बाद ही फाइनल सेलेक्शन होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी, जबकि आखिरी तारीख 22 मार्च (शाम पांच बजे तक) है।
NITTTR TGT Recruitment’s Education and Age Eligibility for Candidates: इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) और सीबीएसई द्वारा क्वालिफाइंग पेपर-1 टेट भी होना जरूरी है। या फिर चार का इंटीग्रेटेड बीए.बीएड/बी.एससी बीएड या फिर उसके बराबर की डिग्री में 50 फीसदी अंक और टेट पेपर-2 का क्वालिफिकेशन। 21 से 37 साल तक (1 जनवरी, 2019 तक) की उम्र के अभ्यर्थी ये फॉर्म भर सकेंगे।
NITTTR TGT Recruitment’s Vacancy Details: टीजीटी के कुल पद 196 हैं। इनमें हिंदी के 13, अंग्रेजी के 27, पंजाबी के 19, साइंस (मेडिकल) के 10, साइंस (एनएम) के 47, गणित के 34 और सोशल साइंस के 46 पद हैं।
ऐसे करें आवेदनः
– सबसे पहले एनआईटीटीटीआर की साइट- recruit.nitttrchd.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर ‘डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, समग्र शिक्षा चंडीगढ़’ का लिंक मिलेगा।
– आगे ‘ट्रेन्ड ग्रैजुएट टीचर्स’ के लिंक पर जाएं।
– अब ऑनलाइन आवेदन करें और आगे डिटेल्स भरें व दस्तावेज अपलोड करें।
– आगे फॉर्म का शुल्क चुकाना होगा।
NTTTR TGT Recruitment’s Fees: अभ्यर्थियों को 800 रुपए ऐप्लिकेशन फीस के रूप में देने होंगे, जबकि अनूसूचित जाति (एससी) के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क आधा (400) लगेगा।
NITTTR TGT Recruitment’s Pay scale: एनआईटीटीटीआर की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, चुने गए अभ्यर्थियों को संयुक्त रकम के तौर पर 45,756 रुपए प्रति माह मिलेंगे।