NIELIT Recruitment 2022: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) ने टेक्निकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फाइनेंस ऑफिसर और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द समाप्त होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
फाइनेंशियल कंट्रोलर-01
एडमिनिस्ट्रेटिव कम फाइनेंस ऑफिसर- 02 पद
सीनियर फाइनेंस ऑफिसर -01
असिस्टेंट डायरेक्टर (वित्त)-04
सीनियर असिस्टेंट (लेखा)-02
असिस्टेंट-05
स्टेनोग्राफर-07
जूनियर असिस्टेंट-05
साइंटिस्ट ‘डी’-03
साइंटिस्ट ‘सी’-02
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-24
लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट-01
टेक्निकल असिस्टेंट-07
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट-02

शैक्षिक योग्यता
फाइनेंशियल कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस / एमबीए (वित्त) में डिग्री होनी चाहिए। एडमिनिस्ट्रेटिव कम फाइनेंस ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट या प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रथम श्रेणी में स्नातक अंग्रेजी/हिंदी में शॉर्टहैंड स्पीड 100/80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जुलाई 2022 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधिक आयु सीमा, वेतन, आवेदन शुल्क सहित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।