NHM WB Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 500 से ज्यादा भर्ती निकाली हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbhealth.gov.in पर विजिट करें। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 फरवरी, 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लें।

आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हुई थी और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2022 है। आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का पश्चिम बंगाल का निवासी होना जरूरी है और बंगाली बोलना, पढ़ना, लिखना भी आना चाहिए।

आवेदन के लिए आयुसीमा अधिकतम 40 साल है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

NHM WB Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट wbhealth.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4- जरूरी जानकारी भरें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6- आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।