NHM Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। महाराष्ट्र में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नौकरी निकली है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी NHM Maharashtra Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 6 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 44 पद, स्टाफ नर्स के 44 पद और मल्टी परपज वर्कर (पुरुष) के 44 रिक्त पद सहित 132 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 60,000 रुपए, स्टाफ नर्स पदों के लिए 20,000 रुपए और मल्टी परपज वर्कर पदों के लिए 18,000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
NHM Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए एमबीबीएस की डिग्री और नर्स पदों के लिए बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, मल्टीपरपज वर्कर पदों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
NHM Job Application: यहां करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी NHM Maharashtra Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट zpchandrapur.maharashtra.gov.in पर 6 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।