NHM Punjab Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार NHM Punjab Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in या nhm.punjab.gov.in पर 25 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू की गई है।
National Health Mission Punjab Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 20000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
NHM Punjab CHO Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
पंजाब में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Sc नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार पंजाबी विषय से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
NHM Punjab CHO Exam 2022: इस आधार पर होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना जरूरी है। यह परीक्षा 7 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर 25 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।