NHM MP Staff Nurse Admit Card 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2022 को किया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा चलेगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षार्थी अपने साथ एक आधिकारिक फोटोयुक्त पहचना पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाएं।

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें डाक के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजें जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download NHM MP Staff Nurse Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Recruitment of Approx. 1,222 Contractual Staff Nurse and Pharmacists for Urban Health and Wellness Center under National Health Mission, Madhya Pradesh के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब Admit Card – Contractual Staff Nurse के लिंक पर क्लिक करें।
4.रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
5.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।