सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राष्ट्रीय आवास बैंक में 43 पदों पर वैकेंसी है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन 28 सितबंर से शुरू हो चुके हैं। तो अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो 18 अक्टूबर 2023 तक की ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदनकर्ताओं को फॉर्म भरते समय खास सावधानी रखने की जरूरत है क्योंकि गलत तरीके से भरा गया फॉर्म मान्य नहीं होगा। इसलिए फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन सावधानी से पढ़ लें। असल में कुल 43 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। वहीं आवेदनकर्ताओं का चयन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा।
कितना लगेगा शुल्क
जानकारी के अनुसार, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपये का शुल्क लगेगा। इसके अवाला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए 175 रुपये की फीस लगेगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
ध्यान रहे आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 62 साल तक रखी गई है। इसकी गणना 1 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगा। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। जो लोग इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।
कैसे होगा चयन
आवेदनकर्ता का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद होगा। पूरी जानकारी के लिए आप राष्ट्रीय आवास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nhb.org.in पर जा सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.nhb.org.in पर जाएं।
आपके सामने भर्ती लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करें
अब फॉर्म को सही तरीके से भरें, ध्यान रहे गलती ना हो।
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आगे के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें