Naval Dockyard, Visakhapatnam 275 Trade Apprentice पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2018 है। Trade Apprentice के जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें Electrician, Electroplater, Electronics Mechanic, Mechanic (Radio & T.V.), Fitter, Instrument Mechanic, Machinist, Mechanic Machine Tool, Maintenance, Welder (Gas & Electric), Carpenter, Mechanic (Diesel) और अन्य कई पद हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (न्यूनतम 65 फीसदी मार्क्स) धारक होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 1 अप्रैल 1998 से 31 मार्च 2005 के बीच है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको http://www.apprenticeship.gov.in पर जाना होगा।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको- Naval Dockyard Apprentices School, VM Naval Base S.O., P.O., Visakhapatnam – 530 014, Andhra Pradesh पर अपने एप्लिकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेदजों की सेल्फ अटेस्टिड फोटो कॉपी भेजनी होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन देखने के लिए विजिट करें http://www.apprenticeship.gov.in पर।