National Housing Bank: नेशनल हाउसिंग बैंक ने विभिन्न मैनेजमेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए बैंक ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं। इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 28 सितंबर, 2023 से खुला है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2023 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 43 रिक्तियां भरी जाएंगी।
यहां करें अप्लाई-
नेशनल हाउसिंग बैंक की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको राष्ट्रीय आवास बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nhb.org.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 43
जनरल मैनेजर – 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर – 1 पद
डिप्टी मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 17 पद
मुख्य अर्थशास्त्री – 1 पद
सीनियर एप्लीकेशन डेवलपर – 1 पद
एप्लिकेशन डेवलपर – 1 पद
सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर – 7 पद
प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर – 8 पद
कौन कर सकता है अप्लाई-
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। बेहतर होगा हर पद की डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया नोटिस चेक कर लें।
पोस्ट के अनुसार 60 साल तक के कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। जैसे चीफ इकोनॉमिस्ट पद की एज लिमिट 62 साल है। असिस्टेंट जनरल मैनेजर की 50 साल और सीनियर फाइनेंस ऑफिसर की 59 साल। इसी तरह बाकी डिटेल चेक कर सकते हैं।
कितना देना होगा शुल्क-
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को 175 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि अन्य कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 850 रुपए है। सेलेक्शन एक सिंगल टेस्ट से होगा, जो कि ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। अन्य डिटेल ऊपर दी वेबसाइट पर चेक की जा सकती है।