तमिलनाडु के मेडिकल सेवा भर्ती बोर्ड मेडिकल लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका लेकर आया है। तमिलनाडु एमआरबी ने 1800 असिस्टेंट सर्जन के पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। भर्ती में ज्यादा पद होने की वजह से इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में इच्छुक और इसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट सर्जन
पदों की संख्या- 1800 पद
पे स्केल- 15600 रुपये से 39100 रुपये
ग्रेड पे- 5400 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होना जरुरी है। मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री की प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए एससी-एसटी, बीसी, एससीए, बीसीएम वर्ग के 18 से 57 साल के उम्मीदवार और ओसी के दिव्यांग उम्मीदवार 18 से 35 तक आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार को तमिलनाडु में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फीस का भुगतान भी करना होगा, जिसमें एससी, एसटी, एससीए वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रुपये फीस देनी होगी जबकि बाकी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
READ ALSO: उत्तर प्रदेश में है असिस्टेंट अकाउंटेंट पद के लिए बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों को अपने प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विभाग को पोस्ट करनी होगी।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 30 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर 2016
ऑफलाइन पैसे जमा करने की आखिरी तारीख- 19 अक्टूबर 2016
परीक्षा की तारीख- 20 नवंबर 2016
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भेजने की आखिरी तारीख- 27 अक्टूबर 2016
सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देखें- देश दुनिया की बड़ी खबरें