MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार सहायक लोक अभियोजक, ग्रुप ए के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 547 है।

भर्ती प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी और आवेदन 27 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। जिन कैंडीडेट के पास कानून की डिग्री है, वही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 719 रुपए है और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपए है।

MPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5- आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें।