MPRDC Recruitment: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती मैनेजर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर सहित कई रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है।

आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीआरडीसी की आधिकारिक वेबसाइट mprdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या 126 है। जनरल मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स के पास सरकारी/ अर्ध सरकारी/ पीएसयू/ लिमिटेड कंपनी में अधीक्षक अभियंता (सिविल) या समकक्ष के पद पर कार्यरत होना जरूरी है।

वहीं डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में B.E./B.Tech की डिग्री जरूरी है। अकाउंटेंट के लिए कैंडीडेट्स के पास कॉमर्स बैकग्राउंड में डिग्री और टैली की जानकारी होनी चाहिए।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम उम्र सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए। चयन इंटरव्यू के जरिए होगा।