MP High Court Civil Judge Result 2022: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज (जूनियर डिविजन) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिमिनरी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने MP HC Civil Judge Prelims Exam 2022 में भाग लिया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सिविल जज पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिमिनरी परीक्षा 6 मई 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा 27 अगस्त 2022 से शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download MP High Court Civil Judge Junior Division Prelims Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज दिख रहे ‘Recruitment / Result’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर ‘List of eligible Candidates for Civil Judge Junior Division (Entry Level) Main Written Exam-2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 5: आप इस पीडीएफ में अपना नाम और एप्लीकेशन नंबर चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज जूनियर डिविजन के 123 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 29 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।