Maharashtra Police Constable Driver Recruitment 2019: महाराष्ट्र पुलिस की नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र सरकार, महापरीक्षा ने महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 08 जनवरी 2020 तक कर दी है। नया नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां https://downloads3.mahapariksha.gov.in/shudhipatrak_policeII.pdf विजिट करें। महाराष्ट्र पुलिस ने 02 दिसंबर को जिला पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर, रेलवे पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर और एसआरपीएफ आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। यहां कुल 1847 पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2019 तक दी गई थी।
महाराष्ट्र पुलिस में जिला पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर और रेलवे पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 1019 पदों पर वैकेंसी हैं जबकि एसआरपीएफ आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल पद पर कुल 828 रिक्तियां हैं। इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का पेय स्केल लेवल-1 होगा। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर, रेलवे पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 28 वर्ष तक, जबकि एसआरपीएफ आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
बता दें कि, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महापरीक्षा की इस आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर https://www.mahapariksha.gov.in/OnlinePortal/regPoliceII विजिट करें। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 450 रुपए और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए एप्लीकेशन फीस है।