LIC Recruitment 2022: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी LIC HFL Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर 25 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन (सरकारी नौकरी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त 2022 से शुरू की गई है।
LIC Vacancy 2022: इस आधार पर होगा चयन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट के 50 पद और असिस्टेंट मैनेजर के 30 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन एग्जाम में 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे और उन सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
LIC Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल तय की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की भी जानकारी होना आवश्यक है।
LIC Job Application: इतना देना होगा शुल्क
असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 33960 और असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 80110 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 800 आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।