IBPS SO Recruitment 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सर्विसेज (आईबीपीएस) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1599 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब बस कुछ घंटे का समय शेष है। वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ibps.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को करीब 20 बैंकों में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
पद और वैकेंसी
स्पेशलिस्ट ऑफिसर: 1599 पद
आईटी ऑफिसर (स्केल- 1) – 219
एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर (स्केल- 1) – 853
राजभाषा अधिकारी (स्केल- 1) – 69
लॉ ऑफिसर (स्केल- 1) – 75
एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल- 1) – 81
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल- 1) – 302
शैक्षणिक योग्यता:- इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट या बैचलर डिग्री धारक होना चाहिए।
उम्र सीमा:- इन पदों के लिए अावेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्रसीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन फीस:- जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 600 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्लूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
– आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर लॉग इन करें।
– वेबसाइट पेज पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– यहां आप ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करें।
– यहां मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
– इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन करें।
– अपना अावेदन फॉर्म भरें।
चयन प्रक्रिया:- स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए पहले प्री होगा और इसमें क्वालिफाई करने वाले मेन एग्जाम में शामिल होंगे। इसके बाद इंटरव्यू होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
प्री एग्जाम के कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- दिसंबर 2018
प्री ऑनलाइन एग्जाम- 29 व 30 दिसंबर 2018
प्री ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट- जनवरी 2019
मेन एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- जनवरी 2019
मेन ऑनलाइन एग्जाम- 27 जनवरी 2019
मेन एक्जाम रिजल्ट- फरवरी 2019
इंटरव्यू कॉल लेटर- फरवरी 2019
इंटरव्यू- फरवरी 2019