Karnataka Power Transmission Corporation Limited (KPTCL) ने AEE, AE, JE, Junior Assistant और अन्य कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 1450 पदों पर भर्ती होगी। इनमें Assistant Executive Engineer (Elec.) के 71, Assistant Engineer (Elec.) के 399, Assistant Engineer (Civil) के 23, Junior Engineer(Elec.) के 519, Junior Engineer(Civil) के 22, Junior Personal Assistant के 56 और Junior Assistant के 360 पदों पर भर्ती होगी। B.E./ B.Tech, Diploma, 10वीं पास तक के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है।
आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। llA, llB, lllA, lllB उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 साल है। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। सामान्य और I, llA, llB, lllA, lllB श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.kptcl.com पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। जॉब लोकेशन KPTCL, बेंगलुरु है। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.kptcl.com पर।