KPSC Recruitment 2018: Karnataka Public Service Commission (KPSC) ने Head Masters और Teachers (RPC) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Head Masters और Teachers (RPC) के कुल 554 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसमें Head Master के 80 पदों पर भर्ती होगी। वहीं Kannada, English, Urdu, Mathematics, Science और Social Science विषयों के 79-79 पदों( अलग-अलग हर एक विषय के शिक्षक पद) पर भर्ती होगी। Head Master का पे-स्केल 43100 – 83900 रुपये और शिक्षक का 33450 – 62600 रुपये होगा। आवेदन सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच है।
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। OBC (2A/2B/3A & 3B) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की कीमत 300 रुपये है। इसके अलावा SC, ST और CAT-1 पदों के लिए भी आवेदन शुल्क की रकम 50 रुपये है। आनेगन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के जरिए किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.kpsc.kar.nic.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के तहत किया जाएगा। भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप ऑनलाइन http://www.kpsc.kar.nic.in पर देख सकते हैं।

