JKSSB Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार JKSSB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर 14 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 तय की गई है।
JKSSB Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, मकैनिक, इंस्पेक्टर, ड्राइवर, रिसेप्शनिस्ट, स्टॉक असिस्टेंट, सोशल फॉरेस्ट्री वर्कर और फॉरेस्टर सहित कुल 772 पदों पर भर्ती की जाएगी।
JKSSB Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
JKSSB Job Application: यहां करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर 14 अगस्त से 14 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 550 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य अभ्यर्थियों को 450 रुपए शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।