JKPSC Medical Officer Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी JKPSC MO Recruitment 2022 के लिए आयोग की वेबसाइट पर 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की गई है।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर (होम्योपैथी) के 8 पद, मेडिकल ऑफिसर (यूनानी) के 6 पद और मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेदिक) के 7 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 52700 रुपए से 166700 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
JKPSC MO Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
JKPSC MO Application: कितना देना होगा शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आयोग की वेबसाइट jkpsc.nic.in पर 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।