JKPSC CCE Prelims Admit Card 2022: जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमिशन (JKPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JK Combined Competitive Examination 2022) प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने JKPSC CCE 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की वेबसाइट jkpsc.nic.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JKPSC CCE Prelims 2022 Date: इस तारीख को होगी परीक्षा
आयोग द्वारा प्रिलिमनरी परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जनरल स्टडीज से 200 अंको के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से प्रिलिमनरी एग्जाम के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download JKPSC CCE Prelims Admit Card 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर ‘Admit Cards for Combined Competitive Examination (Preliminary), 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर लिख कर सबमिट करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रीलिम्स) का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JKPSC CCE Prelims 2022: इतने पदों पर भर्ती
इस प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को फिर मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में 220 पदों पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।