ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने असिस्टेंट कमांडेंट (ट्रांसपोर्ट) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ITBP Group A Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 11 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2022 तय की गई है।
ITBP Assistant Commandant Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 6 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ITBP Assistant Commandant Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
आइटीबीपी में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ITBP Assistant Commandant Application: यहां करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, लिखित, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 11 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क जमा करना होगा।