IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ऑनलाइन मोड के माध्यम से बड़ी संख्या में रिक्तियों के लिए अपनी विभिन्न रिफाइनरी यूनिट में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IOCL में अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 को शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर 12 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।

यह भर्ती प्रक्रिया गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पीआरपीसी, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव और पारादीप में 1900 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए की जा रही है। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 21 नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 16 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा।

Railway Recruitment 2021: 2000 से अधिक पदों के लिए रेलवे ने जारी की नोटिफिकेशन, बगैर एग्जाम होगा चयन

ट्रेड अप्रेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) – केमिकल में रिक्त पदों का विवरण –
गुवाहाटी – 29, बरौनी – 104, गुजरात – 62, हल्दिया – 50, मथुरा – 34, पीआरपीसी पानीपत – 79, डिगबोई – 57, बोंगाईगांव – 53, पारादीप – 20

ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) – मैकेनिकल के रिक्त पदों का विवरण

गुवाहाटी – 11, बरौनी – 11, गुजरात – 45, हल्दिया – 20, मथुरा – 23, पीआरपीसी पानीपत – 79, बोंगाईगांव – 12, पारादीप – 4

ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) – मैकेनिकल के रिक्त पदों का विवरण

गुवाहाटी – 21, बरौनी – 18, गुजरात – 10, हल्दिया – 12, मथुरा – 6, डिगबोई – 5, बोंगाईगांव – 8 रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

एनटीए ने जारी किया नया एग्जाम शेड्यूल, इस तारीख से होंगी परीक्षा

ट्रेड अप्रेंटिस – अटेंडेंट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 3 साल बी.एससी. (भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान / इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री ) होनी चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस फिटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 (दो) साल के साथ मैट्रिक आईटीआई फिटर होना चाहिए। डीईओ (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बारहवीं कक्षा पास के साथ ‘डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट होल्डर होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।