अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं और यह भर्तिया हर रिजन के रेलने के अनुसार निकाली गई है। रेलवे की भर्ती के लिए तैयारी करने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि कहां-कहां किन पदों के लिए कितनी भर्तियां निकली और उनके लिए क्या योग्यता आदि तय किए गए हैं। आइए जानते हैं इस दौरान रेलवे में कौन-कौनसी भर्तियां निकली हुई है और कब तक उनके लिए आवेदन किया जा सकता है।

उत्तर रेलवे भर्ती- उत्तर रेलवे ने 14 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें ग्रुप सी के 2 पद और ग्रुप डी के 12 पद शामिल है। यह पद स्काउट एंड गाइड कोटा वाले उम्मीदवारों के लिए है। इसके लिए 20 दिसंबर से पहले आवेदन किया जा सकता है और ग्रुप डी के लिए 10वीं व ग्रुप सी के लिए 12वीं पास होना जरुरी है। वहीं ग्रुप सी के लिए 29 साल तक और ग्रुप डी के लिए 32 साल तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली में की जाएगी और आरक्षण के आधार पर आवेदन फीस और उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

कोंकण रेलवे भर्ती- कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 3 डेप्यूटी चीफ इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए 5 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए 60 फीसदी अंक के साथ बीई किया होना जरुरी है और 50 साल तक के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को गोवा में काम करना होगा। आवेदन करने के लिए अपना ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आवेदन पत्र तय पते पर भेज दें।

पश्चिम मध्य रेलवे- पश्चिम मध्य रेलवे ने 33 ट्रेड ट्रेनी पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और इसके लिए 9 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इन 33 पदों में अलग-अलग पद शामिल है। इसके लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास और आईटीआई किया होना जरुरी है। भर्ती में 15 से 24 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षण के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी गई है। उम्मीदवारों का चयन स्कूल के नंबर और आईटीआई प्रदर्शन के आधार पर होगा। इसके लिए वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।