RRB Group D Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 में 62907 पदों पर भर्ती करेगा। 4 साल बाद रेलवे इतने बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। ग्रुप D में भी कई नियुक्तियां होनी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2018 है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा। रेलवे में नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं कई लोग इसी बात को लेकर परेशान हैं कि वे ऑनलाइन आवेदन कैसे और किस वेबसाइट पर करें? तो चलिए जानते हैं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और कितनी वेबसाइट्स पर आप आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी RRB करने जा रहा है। ऐसे में आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की विभिन्न वेबसाइट्स पर आवेदन कर सकते हैं। RRB की 16 वेबसाइट्स हैं जिन पर आप आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं आवेदन करने का सही तरीका।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट्स पर लॉगइन करें। सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अब आपको अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लॉगइन करना होगा। अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं तो लॉगइन करें। रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराकर लॉगइन आईडी बनानी होगी। लॉगइन हासिल करने के बाद आप ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं।
इन RRB वेबसाइट्स पर करें आवेदन
अहमदाबाद (WR)- http://www.rrbahmedabad.gov.in
अजमेर (NWR)- http://www.rrbajmer.gov.in
इलाहाबाद (NCR)- http://www.rrbald.nic.in
बेंगलुरु (SWR)- http://www.rrbbnc.gov.in
भोपाल (WCR)- http://www.rrbbpl.nic.in
भुवनेश्वर (ECOR)- http://www.rrbbbs.gov.in
बिलासपुर (SECR)- http://www.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़ (NR)- http://www.rrbcdg.gov.in
चेन्नई (SR)- http://www.rrbchennai.gov.in
गोरखपुर (NER)- http://www.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटी (NFR)- http://www.rrbguwahati.gov.in
कोलकाता (ER)- http://www.rrbkolkata.gov.in
मुंबई (CR)- http://www.rrbmumbai.gov.in
पटना (ECR)- http://www.rrbpatna.gov.in
रांची (SER)- http://www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद (SCR)- http://www.rrbsecunderabad.nic.in
आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हुई थी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन 3 चरणों में होगा। पहले कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा।
