Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना के तहत आर्मी डेंटल कॉर्प्स ने डेंटल कॉर्प्स पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार Army Dental Corps Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 14 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जा चुकी है।
Indian Army Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से डेंटल कॉर्प्स के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुरुष उम्मीदवार के लिए 27 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 3 पद शामिल हैं। बता दें कि NEET MDS 2022 में उपस्थित अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ NEET MDS 2022 के एडमिट / स्कोर कार्ड की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।
Army Dental Corps Eligibility 2022: यह उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
डेंटल कॉर्प्स पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ BDS / MDS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 1 साल की रोटेटरी इंटर्नशिप भी होनी चाहिए। इसके अलावा डेंटल कॉर्प्स भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Army Dental Corps Application: यहां करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार Indian Army Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 14 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।