Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। सेंट्रल रिक्रूटमेंट सेल, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर ने फायरमैन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी Indian Army AOC Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर में 3068 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ट्रेड्समैन मेट के 2313 पद, फायरमैन के 656 पद और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 99 पद शामिल हैं।

Indian Army Jobs 2022: इतना मिलेगा वेतन

ट्रेड्समैन मेट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। भारतीय सेना के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Indian Army Bharti 2022: यहां चेक करें नोटिफिकेशन

फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।