Indian Army LDC Recruitment 2022: भारतीय सेना के तहत आर्मी एयर डिफेंस सेंटर ने लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार Indian Army LDC Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army LDC Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से लोवर डिविजन क्लर्क के 2 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन टाइपिंग टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
Indian Army LDC Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता
भारतीय सेना में लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Indian Army LDC Salary: इतना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
