Indian Army recruitment 2019: भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है। इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार कुल 191 पदों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें SSC (Men) के 175 और SSC (Women) के 14 पदों पर भर्ती होगी। साथ ही Widows of Defence Personnel के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबासाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए 21 फरवरी 2019 तक का समय बचा हुआ है। इन भर्तियों के लिए इंजीनियरिंग के फाइनल इअर में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Education: SSCW (Non-Tech) (Non-UPSC) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं SSC (Tech) के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं BE/BTech क्वॉलिफाइड हैं।

Age limit: आवेदन करने की आयु सीमा भी 20 से 27 साल के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार रियायत मिलेगी। वहीं Widows of Defence Personnel पद के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए विजिट करें joinindianarmy.nic.in पर। होम पेज से एप्लिकेशन लिंक सिलेक्ट करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद अपनी डिटेल्स सबमिट करें।

बता दें कि इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अक्टूबर 2019 तक ट्रेनिंग के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी (OTA) चेन्नई और तमिलनाडु भेजा जाएगा। जहां 49 सप्ताह तक ट्रेनिंग चलेगी। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपए वेतन दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद आर्मी पेय स्केल के हिसाब से सैलरी तय की जाएगी।