Indian Army’s Agnipath Recruitment Scheme Protest Updates (अग्निपथ): अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की आग लगभग 13 राज्यों तक पहुंच चुकी है। इसके सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला है। अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला लिया है। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण ज़िलों में आज से 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
उधर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों उग्र प्रदर्शन जारी है। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी, जिससे देश भर में रेल सेवाएं बाधित हो गईं। इसी प्रदर्शन के बीच हैदराबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हैं। वहीं, हरियाणा सरकार ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की वजह से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
बता दें कि भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लांच किए गए ‘अग्निपथ’ योजना का देश में भारी विरोध हो रहा है। तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी। वहीं आज सुबह यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की। हालात का काबू करने के लिए पुलिस को पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ा। बिहार के बक्सर में भी छात्रों ने भारी हंगामा किया। दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी गई।
Agneepath Scheme Protes News: नरेंद्र मोदी सरकार की लाई अग्निपथ स्कीम को लेकर देश के कई सूबों के विरोध की आग सुलह रही है। शुक्रवार (17 जून, 2022) को लगातार तीसरे दिन बिहार से लेकर दिल्ली और यूपी समेत सात सूबों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। जानिए, इस मसले से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के कारण उत्तर रेलवे की 17 जून से शुरू होने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
वाराणसी में 'अग्निपथ' योजना को लेकर दिन में हिंसक विरोध प्रदर्शन और वाहनों की तोड़फोड़ के संबंध में वाराणसी के तीन पुलिस स्टेशनों में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत चार मामले दर्ज किए गए हैं।
'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन पर करीब 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी को धारा 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है। CCTV के माध्यम से सभी को चिन्हित कर और धाराएं लगाई जाएंगी। इन पर सख़्त कार्रवाई होगी: सौम्या अग्रवाल, डीएम, बलिया, उत्तर प्रदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को केंद्र की अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए इसे सेना का अपमान और राज्य के युवाओं के लिए नुकसान बताया।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है। कांग्रेस 20 जून को इस मुद्दे को भारत के राष्ट्रपति के सामने उठाएगी।
अग्निपथ आंदोलन के कारण 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया। 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण ज़िलों में आज से 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने का फैसला लिया है।
आगरा के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जा रही है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारी जोरहाट में सेना भर्ती कार्यालय की ओर बढ़ने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में रोक दिया।
नौसेना प्रमुख के कहा कि यह योजना नए अवसर पैदा करेगी। पहले सिर्फ 1% को ही सेना में सेवा करने का मौका मिलता था अब 4% लोग यह सेवा दे सकेंगे। मैं देश से अपील करना चाहता हूं कि हिंसा का रास्ता न अपनाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखें।
भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार ने प्रदर्शनकारियों से हिंसक न होने और शांति कायम करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि लोगों को अग्निपथ योजना को पढ़ना और समझना चाहिए। यह देश की सेवा करने का एक अवसर है।
अग्निपथ योजना को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने विपक्षी दलों पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास करने के लिए कुछ और नहीं है इसलिए वह इस योजना को लागू करने से पहले ही विवाद खड़ा कर रही है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अग्निपथ योजना पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए रक्षा पर स्थाई समिति की तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में वजीराबाद रोड पर लोगों ने 'अग्निपथ' योजना के विरोध में बसों को निशाना बनाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया जा रहा है।
हरियाणा सरकार ने नई सेना भर्ती नीति के मद्देनजर कानून व्यवस्था को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले 24 घंटों के लिए लागू रहेगा।
हैदराबाद में 'अग्निपथ' विरोध प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हैं। कुल 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से एक व्यक्ति की छाती में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'अग्निपथ योजना' के लिए आयु सीमा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला साबित करता है कि वह युवाओं की चिंता से वाकिफ हैं।
प्रदर्शनकारियों के पथराव के बाद पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इस घटना में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मेरा नौजवानों से आग्रह है कि इसे समझें, इसमें सभी के लिए अवसर है। सेना में ट्रेनिंग के बाद जो युवा समाज में जाएंगे उन्हें कैसे बेहतर अवसर मिल सके, सेना के बजट का इस्तेमाल आधुनिकीकरण के लिए किया जा सके।
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बसों में आग लगा दी। जबकि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 100 से अधिक लोगों को ट्रेनों में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश में कानपुर-झांसी राजमार्ग को जाम कर दिया है।
तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनकी सूची तैयार की जा रही है जो लोग आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल हैं: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
'अग्निपथ' योजना के विरोध पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना एक अधिकार है, लेकिन आगजनी और हिंसा का सहारा लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंसा में शामिल पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार में अग्निपथ योजना का हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
विरोध के बीच रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचने की अपील की है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ आइसा के विरोध से दिल्ली मेट्रो सेवा प्रभावित है। दिल्ली मेट्रो के आईटीओ स्टेशन के सभी गेट बंद हैं। अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आइसा ने भी प्रदर्शन किया। डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली गेट और जामा मस्जिद सहित कुछ अन्य मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार भी कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए। ( इनपुट पीटीआई)
तेलंगाना में आज सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शकारियों ने ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की,जिसमें एक की मौत को गई और कई घालय हो गए। (इनपुट इंडियन एक्सप्रेस)
विरोध के चलते शुक्रवार को पठानकोट-जम्मू और जम्मू-पुंछ राजमार्गों पर वाहनों का यातायात रहा। आज दूसरे दिन भी अग्निपत के विरोध में प्रदर्शन जारी है। (ईएनएस इनपुट)
योजना के विरोध के बीच में ही सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।अगले 2 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद पंजीकरण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
पटना के डाक बंगला चौक पर छात्रों का समर्थन करते हुए राजद नेताओं ने छात्रों के साथ एकजुटता दिखाई।
Agneepath Scheme: इस योजना के तहत भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती किए गए युवाओं को 6.9 लाख का होगा सालाना पैकेज और रिटायरमेंट के बाद मिलेगी सेवा निधि दी जाएगी, जिसका देश में भारी विरोध हो रहा है।