Indian Army’s Agnipath Recruitment Scheme Protest Updates (अग्निपथ): अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की आग लगभग 13 राज्यों तक पहुंच चुकी है। इसके सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला है। अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला लिया है। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण ज़िलों में आज से 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
उधर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों उग्र प्रदर्शन जारी है। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी, जिससे देश भर में रेल सेवाएं बाधित हो गईं। इसी प्रदर्शन के बीच हैदराबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हैं। वहीं, हरियाणा सरकार ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की वजह से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
बता दें कि भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लांच किए गए ‘अग्निपथ’ योजना का देश में भारी विरोध हो रहा है। तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी। वहीं आज सुबह यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की। हालात का काबू करने के लिए पुलिस को पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ा। बिहार के बक्सर में भी छात्रों ने भारी हंगामा किया। दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी गई।
Agneepath Scheme Protes News: नरेंद्र मोदी सरकार की लाई अग्निपथ स्कीम को लेकर देश के कई सूबों के विरोध की आग सुलह रही है। शुक्रवार (17 जून, 2022) को लगातार तीसरे दिन बिहार से लेकर दिल्ली और यूपी समेत सात सूबों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। जानिए, इस मसले से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
हरियाणा के गुरुग्राम में योजना के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने एनएच 48 पर जाम लगा दिया।
चयनित युवाओं को हर माह 30 हजार रुपए प्रारंभिक वेतन मिलेगा, जो चार साल की सेवा तक 40 हजार रुपए हो जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी।
इस स्कीम के तहत भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नेवी में युवाओं की भर्तियां की जाएगी।
योजना के तहत पहली भर्ती प्रक्रिया 90 दिनों के अंदर शुरू करने की योजना है।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती का पहला बैच 2023 में आएगा।
इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को 6.9 लाख सालाना पैकेज मिलेगा। रिटायरमेंट के बाद सेवा निधी भी मिलेगी।
योजना के विरोध में बुधवार को राजस्थान में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
अग्निपथ स्कीम के विरोध में राजधानी दिल्ली में भी आज युवाओं में विरोध प्रदर्शन किया है। दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया
छात्रों का कहना है कि हम एक साल से सेना भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सरकार सिर्फ चार साल के लिए अब सेना में भर्ती करेगी। छात्रों नें भर्ती के लिए पुरानी प्रक्रिया अपनाने की मांग की है।
योजना के विरोध में बिहार के बक्सर और जहानाबाद में छात्रों मे भारी विरोध किया।बक्सर छात्रों ने दिल्ली- हावड़ा रेलवे ट्रैक रेल ट्रैक को जाम कर दिया और जहानाबाद में आगजनी भी की।
अग्निपथा योजना के तहत सेना में चार वर्ष की अवधि के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा।
Agneepath Scheme: इस योजना के तहत भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती किए गए युवाओं को 6.9 लाख का होगा सालाना पैकेज और रिटायरमेंट के बाद मिलेगी सेवा निधि दी जाएगी, जिसका देश में भारी विरोध हो रहा है।
