India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक ने स्टाफ कार ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार India Post Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
India Post Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मेल मोटर सर्विस, चेन्नई में स्टाफ कार ड्राइवर के 24 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
India Post Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को हल्के और भारी वाहन चलाने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
India Post Job Application: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार स्टाफ कार ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, चेन्नई 600006 पर 20 जुलाई 2022 तक भेज सकते हैं। तय समय के बाद भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
India Post GDS Result 2022: जीडीएस एग्जाम का रिजल्ट घोषित
भारतीय डाक ने हाल ही में उत्तर पूर्वी क्षेत्रों, आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सर्कल के लिए जीडीएस एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर घोषित किया था।