India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटappost.in के माध्यम से 22 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी सहित अन्य कई जिलों में कुल 581 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के 317 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 57 पद, ओबीसी कैटेगरी के 78 पद, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 15 पद, एससी कैटेगरी के 99 पद और एसटी कैटेगरी के 15 पद शामिल हैं।
भारतीय डाक में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षण कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों कोindiapost.gov.in याappost.in/gdsonline के माध्यम से 22 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
