India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट (India Post) ने जम्मू और कश्मीर पोस्टल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 266 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) के साथ 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए। उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए था। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

रेलवे में 700 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2021 है। UR/ EWS Male / trans-man/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, 63 हजार तक मिलेगी सैलरी