IDBI Executive Exam Date: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने कार्यकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 जुलाई, 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बैंक ने अभी हाल ही में कार्यकारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। आवेदक अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1044 पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, बैंकिंग अवेयरनेस और कंप्यूटर आदि विषयों के सवाल पूछे जाएंगे।

बता दें कि प्रश्न पत्र में एक-एक अंक के 200 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (पीआरएमटी) के लिए बुलाया जाएगा। आवेदकों के पास भारत सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

कैसे जाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
चरण 2: करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 5: प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।