IDBI Bank Recruitment 2022: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से तय समय से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून, 2022 से शुरू हुई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 226 पदों को भरा जाएगा। इसमें फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन और डिजिटल बैंकिंग एवं इमर्जिंग पेमेंट समेत अन्य पद शामिल हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (परिसर) के 10 पद, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (सिक्योरिटी) के 05 पद, एडमिनिस्ट्रेशन के 03 पद, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन के 09 पद, डिजिटल बैंकिंग एवं इमर्जिंग पेमेंट के 16 पद, फाइनेंस और एकाउंट्स के 04 पद, सूचना प्रौद्योगिकी और एमआईएस के 139 पद, लीगल के 28 पद, रिस्ट मैनेजमेंट के 06 पद और ट्रेजरी के 06 पदों पर भर्ती की जाएगी।

कितना मिलेगा वेतन
डिप्टी जनरल मैनेजर- 76,010 से लेकर 89,890 रुपये
असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 63,840 से लेकर 78,230 रुपये
मैनेजर- 48170 से लकेर 69,810 रुपये

क्या होनी चाहिए उम्र
असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 28 से 40 वर्ष और मैनेजर के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया के लिए स्थान, समय और तारीख अधिसूचना के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in पर मैजूद करियर विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती- 2022-23’ के लिंक पर जाएं। अपना पंजीकरण करें और ऑनलाइन आवेदन भरें। अब फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और ऑनलाइन भुगतान करें।