IBPS Clerk Result2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क परीक्षा का परिणाम 4 जनवरी तक घोषित करेगा। IBPS के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “हम 4 जनवरी तक IBPS क्लर्क परीक्षा के परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे के बाद परिणाम की जांच कर सकते हैं।” बता दें जो लोग IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें 20 जनवरी को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से परिणाम चेक कर पाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम दो चरणों- 8-9 दिसंबर, और 15-16 दिसंबर को आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों के लिए कुल 7,275 रिक्तियों को भरा जाएगा।

IBPS Clerk Prelims Result 2018: Check Here

Live Blog

Highlights

    23:49 (IST)03 Jan 2019
    आईबीपीएस क्लर्क भर्ती

    आईबीपीएस ने अगस्त 2018 में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन सितंबर 2018 में शुरू हुए थे। वहीं प्रीलिमिनरी परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित हुई थी जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर 2018 में जारी कर दिए गए थे।

    22:51 (IST)03 Jan 2019
    8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

    इस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क के आठ हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। प्रीलिमिनरी और मेन परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को अप्रैल 2019 में प्रॉविजनल अलॉटमेंट लेटर मिलेंगे।

    21:51 (IST)03 Jan 2019
    जानें नेगेटिव मार्किंग से जुड़ी जानकारी

    यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न को खाली छोड़ देता है, अर्थात् कोई उत्तर नहीं चिह्नित करता है, तो उम्मीदवार को उस प्रश्न के लिए किसी नेगेटिव मार्किंग का सामना नहीं करना होगा।

    21:10 (IST)03 Jan 2019
    इन दो चरणों में हुए थे IBPS प्रीलिम्स के एग्जाम

    आईबीपीएल प्रीलिम्स एग्जाम दो चरणों में हुए थे। पहले चरण के एग्जाम 8-9 दिसंबर को हुए थे। जबकि दूसरे चरण के एग्जाम 15-16 दिसंबर को आयोजित किए गए थे।

    20:12 (IST)03 Jan 2019
    ASO और ALP के साथ क्लैश हुई IBPS क्लर्क की मेन्स परीक्षा

    ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) परीक्षा ने छात्रों के बीच एक हलचल पैदा कर दी है क्योंकि परीक्षा की निर्धारित तिथि भारतीय रेलवे के मुख्य परीक्षाओं (सहायक लोको पायलट / एएलपी और आईबीपीएस क्लर्क) के साथ 20 जनवरी 2019 को होने वाली है। बता दें कि इसी तारीख को IBPS क्लर्क की मेन्स एग्जाम भी होने हैं।

    19:55 (IST)03 Jan 2019
    IBPS क्लर्क मेन्स के लिए तैयार रहें उम्मीदवार, इस दिन होगी परीक्षा

    IBPS ने क्लर्क भर्ती का अंतिम चरण- मेन परीक्षा, 20 जनवरी को निर्धारित की है। पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 8 दिसंबर को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किए गए थे। 

    19:33 (IST)03 Jan 2019
    IBPS परीक्षा के जरिए होती है लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां

    IBPS परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

    19:05 (IST)03 Jan 2019
    इस वक्त जारी हो सकते हैं IBPS क्लर्क के रिजल्ट, अधिकारी ने बताया समय...

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। IBPS के एक अधिकारी ने कहा, "हम 4 जनवरी तक IBPS क्लर्क परीक्षा के परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे के बाद परिणाम की जांच कर सकते हैं।"

    18:45 (IST)03 Jan 2019
    IBPS Clerk Result 2018: ibps.in की साइट पर जाकर ऐसे करना होगा चेक

    IBPS Clerk Result 2018 चेक करने के लिए सबसे पहले बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें। इसके बाद क्लर्क प्री रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें। यहां अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट खुल सकेगा।

    18:08 (IST)03 Jan 2019
    IBPS क्लर्क के रिजल्ट जल्द, यहां कर सकेंगे चेक

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकेगा। उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।

    16:42 (IST)03 Jan 2019
    गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग

    मुख्य और प्रीलिम्स दोनों पीरक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न जिसका उत्तर उम्मीदवार द्वारा एक गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

    16:14 (IST)03 Jan 2019
    IBPS जल्द जारी करेगा परिणाम

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वो परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले रुझानों को देखते हुए माना जा सकता है कि क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में आने होते हैं।

    15:46 (IST)03 Jan 2019
    18 सितंबर से शुरू हुए थे आवेदनI

    IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गई थी। पिछले साल, IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की गई थी और परिणाम 29 दिसंबर को निकला था।

    15:27 (IST)03 Jan 2019
    अधिकारी ने क्या कहा..

    इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए IBPS के एक अधिकारी ने कहा है कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।

    15:10 (IST)03 Jan 2019
    क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर में आने थे

    पिछले रुझानों को देखते हुए माना जा सकता है कि क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में आने होते हैं। हालांकि इस बार परिणामों में देरी होने के लिए क्रिसमस और न्यूईयर की छुट्टियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

    13:30 (IST)03 Jan 2019
    मेन एग्जाम की तारीख पर निर्भर करती हैं परिणाम की डेट

    आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम मुख्य रूप से मेन एग्जाम और उसके एडमिट कार्ड की अपेक्षित तिथि पर निर्भर करते हैं। आईबीपीएस, आमतौर पर मेन परीक्षा की निर्धारित तिथि से 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। 8 दिसंबर को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किए गए थे।

    13:14 (IST)03 Jan 2019
    160 मिनट की होगी मेन परीक्षा

    मुख्य परीक्षा की अवधि 160 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर होगा।

    12:53 (IST)03 Jan 2019
    कंप्यूटर आधारित मोड में होगी मेन परीक्षा

    आईबीपीएस कंप्यूटर आधारित मोड में मेन परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें चार खंड शामिल होंगे- सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, और मात्रात्मक योग्यता।

    12:21 (IST)03 Jan 2019
    ऐसा था प्रीलिम्स का एग्जाम

    आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

    11:55 (IST)03 Jan 2019
    जानकारी के लिए साइट करें चेक

    इस बार परिणामों में देरी होने के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए IBPS के एक अधिकारी ने कहा है कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।

    11:28 (IST)03 Jan 2019
    7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा

    इस साल आईबीपीएस 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा करवा रहा है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।