IBPS Clerk Result2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क परीक्षा का परिणाम 4 जनवरी तक घोषित करेगा। IBPS के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “हम 4 जनवरी तक IBPS क्लर्क परीक्षा के परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे के बाद परिणाम की जांच कर सकते हैं।” बता दें जो लोग IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें 20 जनवरी को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से परिणाम चेक कर पाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम दो चरणों- 8-9 दिसंबर, और 15-16 दिसंबर को आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों के लिए कुल 7,275 रिक्तियों को भरा जाएगा।
IBPS Clerk Prelims Result 2018: Check Here
आईबीपीएस ने अगस्त 2018 में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन सितंबर 2018 में शुरू हुए थे। वहीं प्रीलिमिनरी परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित हुई थी जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर 2018 में जारी कर दिए गए थे।
इस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क के आठ हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। प्रीलिमिनरी और मेन परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को अप्रैल 2019 में प्रॉविजनल अलॉटमेंट लेटर मिलेंगे।
यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न को खाली छोड़ देता है, अर्थात् कोई उत्तर नहीं चिह्नित करता है, तो उम्मीदवार को उस प्रश्न के लिए किसी नेगेटिव मार्किंग का सामना नहीं करना होगा।
आईबीपीएल प्रीलिम्स एग्जाम दो चरणों में हुए थे। पहले चरण के एग्जाम 8-9 दिसंबर को हुए थे। जबकि दूसरे चरण के एग्जाम 15-16 दिसंबर को आयोजित किए गए थे।
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) परीक्षा ने छात्रों के बीच एक हलचल पैदा कर दी है क्योंकि परीक्षा की निर्धारित तिथि भारतीय रेलवे के मुख्य परीक्षाओं (सहायक लोको पायलट / एएलपी और आईबीपीएस क्लर्क) के साथ 20 जनवरी 2019 को होने वाली है। बता दें कि इसी तारीख को IBPS क्लर्क की मेन्स एग्जाम भी होने हैं।
IBPS ने क्लर्क भर्ती का अंतिम चरण- मेन परीक्षा, 20 जनवरी को निर्धारित की है। पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 8 दिसंबर को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किए गए थे।
IBPS परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। IBPS के एक अधिकारी ने कहा, "हम 4 जनवरी तक IBPS क्लर्क परीक्षा के परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे के बाद परिणाम की जांच कर सकते हैं।"
IBPS Clerk Result 2018 चेक करने के लिए सबसे पहले बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें। इसके बाद क्लर्क प्री रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें। यहां अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट खुल सकेगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकेगा। उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।
मुख्य और प्रीलिम्स दोनों पीरक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न जिसका उत्तर उम्मीदवार द्वारा एक गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिया जाएगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वो परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले रुझानों को देखते हुए माना जा सकता है कि क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में आने होते हैं।
IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गई थी। पिछले साल, IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की गई थी और परिणाम 29 दिसंबर को निकला था।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए IBPS के एक अधिकारी ने कहा है कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।
पिछले रुझानों को देखते हुए माना जा सकता है कि क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में आने होते हैं। हालांकि इस बार परिणामों में देरी होने के लिए क्रिसमस और न्यूईयर की छुट्टियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम मुख्य रूप से मेन एग्जाम और उसके एडमिट कार्ड की अपेक्षित तिथि पर निर्भर करते हैं। आईबीपीएस, आमतौर पर मेन परीक्षा की निर्धारित तिथि से 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। 8 दिसंबर को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किए गए थे।
मुख्य परीक्षा की अवधि 160 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर होगा।
आईबीपीएस कंप्यूटर आधारित मोड में मेन परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें चार खंड शामिल होंगे- सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, और मात्रात्मक योग्यता।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।
इस बार परिणामों में देरी होने के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए IBPS के एक अधिकारी ने कहा है कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।
इस साल आईबीपीएस 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा करवा रहा है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।