इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II, III के लिए आरक्षित सूची के तहत अनंतिम आवंटन जारी किया है। उम्मीदवार जो आईबीपीएस आरआरबी आठवीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आईबीपीएस ने 24 नवंबर, 2020 को ऑफिसर्स स्केल II और स्केल III की भर्ती के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के नंबरों की घोषणा की थी। ऑफिसर्स स्केल सेकंड और थर्ड के लिए मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी।
IBPS RRB Result 2020: How to Check
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको IBPS CRP VIII office assistant result (provisional list) का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब नए पेज पर आपको जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालकर सबमिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने डिस्प्ले पर होगा। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।