Intelligence Bureau ACIO Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार IB ACIO Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं।
IB ACIO Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो में कुल 766 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 420 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 212 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 120 पद, हलवाई कम कुक के 9 पद और केयरटेकर के 5 पद शामिल हैं।
IB ACIO Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर और सिक्योरिटी असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सिक्योरिटी या इंटेलिजेंस में 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है इसके उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
IB ACIO Salary: इतना मिलेगा वेतन
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ग्रुप बी) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत 47600 रुपए से 151100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सिक्योरिटी असिस्टेंट और कुक पद के लिए वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।