Indian Air Force Airmen, Group ‘X’ Trades and Group ‘Y’ Trades Recruitment 2020: भारतीय वायु सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force, IAF) ने अविवाहित पुरुष (भारतीय / नेपाली) युवाओं के लिए एयरमैन में Group ‘X’ और Group ‘Y’ में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। IAF ने भर्ती का नोटिफिकेशन बुधवार (11 दिसंबर 2019) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_35_1920b.pdf, इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी तक आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in/CASB/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एयर फोर्स में विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा 19 से 23 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी।
Group X (Except Education Instructor Trade): इस पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / पास होना चाहिए, जिसमें गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के विषय होना जरूरी है। या किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो।
Group Y {Except Automobile Technician, IAF (P), IAF(S) and Musician}Trades: किसी भी स्ट्रीम / केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा स्वीकृत स्ट्रीम / विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में 50% अंक इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।
Group Y Medical Assistant Trade: उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना जरूरी है।
कितनी मिलेगी सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस: Group X के पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार का प्रतिमाह वेतनमान 33,100 रुपए और Group Y के पद पर 26,900 रुपए प्रतिमाह वेतनमान पर रखा जाएगा। वहीं ट्रेनिंक के दौरान उम्मीदवारों को 14,600 रुपए की तनख्वाह दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।