IAF AFCAT 2 Admit Card 2022 Out: भारतीय वायु सेना ने (IAF) एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (AFCAT 2022) का एडमिट कार्ड जार कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में कमीशन अधिकारी के तहत भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइ मोड में होगी। आईएएफ एएफसीएटी कोर्स जुलाई 2023 से शुरू होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,वोटर आईडी या पैन कार्ड भी लेकर जरूर जाएं।
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली में दोपहर 12,30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 271 रिक्तियों को भरा जाएगा,जिसमें 246 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 25 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 जून 2022 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी।
How to Download IAF AFCAT Card 2022 एडमिट कार्ड 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए IAF AFCAT Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।
