SI Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी ने हरियाणा सब-इंस्पेक्टर या एचएसएससी एसआई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा तारीख के लिए नोटिस जारी किया है। नए नोटिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर पुरुष और महिला की भर्ती के लिए एचएसएससी एसआई 2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021, को आयोजित की जाएगी। तारीख और एग्जाम शेड्यूल hssc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि आयोग द्वारा 29 अगस्त की पूर्व परीक्षा तिथि को रद्द कर दिया गया था। नया शेड्यूल अब जारी किया गया है और इसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे 19 सितंबर, 2021 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या नॉलेज परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसका फाइनल चयन में 80% वेटेज होगा। उम्मीदवारों को 100 बहुविकल्पीय सवालों का जवाब देना होगा और प्रत्येक प्रश्न 0.80 नंबर का होगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और उम्मीदवारों को इसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
पेपर दो भाषा में होगा, यानी इसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सवाल होंगे। सवाल सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य तर्क, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों / ट्रेडों आदि से होंगे। 10 सवाल कंप्यूटर के बारे में बुनियादी ज्ञान से भी होंगे। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा निर्धारित कठिनाई का लेवल 10+2 के लिए मानक का होगा। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक येhttps://hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/22114-Re%20Schedule.pdf है।
शेड्यूल की बात करें तो सब इंस्पेक्टर मेल के लिए एग्जाम 26 सितंबर 2021 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे है। एग्जाम हॉल में सुबह 9:30 बजे के बाद नो एंट्री हो जाएगी। सब इंस्पेक्टर फीमेल के लिए भी एग्जाम 26 सितंबर 2021 शाम 03:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक होगा। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 01:00 बजे है। एग्जाम हॉल में दोपहर 02:00 बजे के बाद नो एंट्री हो जाएगी। इन पदों के लिए 19 जून 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 2 जुलाई 2021 आवेदन की आखिरी तारीख थी।
ECIL Recruitment 2021: इन उम्मीदवारों के लिए निकली सरकारी नौकरी, यहां करना होगा आवेदन