HSSC PGT Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 534 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। एचएसएससी भर्ती में आवेदन करने के कैंडिडेट्स 09 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई तय की थी। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है। एचएसएससी पीजीटी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
एचएसएससी पीजीटी भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन 11 फरवरी 2021 को जारी किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आवेदन प्रक्रिया को कई बार बीच में स्थगित करना पड़ा इसलिए आयोग अभी भी कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए मौका दे रहा है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट मैट्रिक या हायर में हिन्दी/संस्कृत विषय होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET)/एसटीटीई संबंधित विषय में पास होना जरूरी है। संस्कृत से एमए/आचार्य की डिग्री कम-से-कम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड/शिक्षा शास्त्री या एलटीसी होना चाहिए।
आयु सीमा की बात करें तो एचएसएससी पीजीटी भर्ती के लिए 18 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। एचएसएससी पीजीटी भर्ती में पदों की कुल संख्या 534 है। जिनपर ग्रुप बी सेवा के तहत नियुक्ति दी जाएगी। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://adv12021.hryssc.in/CMS/Content_Static.aspx?did=451 है।